मुजफ्फरपुर में एक तरफ जहां बिहार के एडीजी अपराध को लेकर मुजफ्फरपुर में समीक्षा बैठक करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ बेखौफ अपराधी लगातार गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हैं वही ताजा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के खबरा की है जहां एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक 16 वर्षीय किशोर आकाश कुमार को गोली मार दी इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है मामले में घायल युवक की मां ने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि बेटे को गोली मार दी गई है जिसके बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसके बाद हम अस्पताल पहुंचे हैं वहीं घायल आकाश कुमार के पड़ोसी ने बताया कि आकाश कुमार के पिता की तकरीबन 2 वर्ष पहले मौत हुई थी वही आकाश कुमार अभी स्कूल में पढ़ाई करता है इसके बाद आज सूचना प्राप्त हुई थी कि आकाश कुमार को गोली मार दी गई है जिसके बाद हम उसे यहां देखने पहुंचे हैं मामले में सदर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति घायल स्थिति में थाना क्षेत्र के खबड़ा में पडा हुआ है जिसके बाद आनंन फानन में घायल को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है साथ ही मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है
41