अशोक वर्मा।
भारत नेपाल सीमा रक्सौल : एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग क्षेत्रक मुख्यालय एस, एस बी 47 वाहिनी रक्सौल एवं प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण व स्वच्छ संस्था के तत्वधान में कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में मानव व्यापार (ट्रेफिकिंग), बाल यौन शौषण, बाल विवाह, बाल श्रम रोक थाम हेतु स्कूली बच्चियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसकी अध्यक्षता एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग इंस्पेक्टर विकास कुमार द्वारा किया गया, उनके द्वारा मानव व्यापार (ट्रेफिकिंग) पर विस्तृत जानकारी देते हुए, बच्चों को जागरूक किया गया, शिक्षा पर जोड़ देते हुए सोशल मीडिया से अनजान लोगों से बचने व उनके झांसे में आने से बचे को कहा गया l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी द्वारा बच्चियों को मानव व्यापार, बाल यौन शौषण, बाल विवाह रोक थाम हेतु उन्हें सभी बिंदुओं पर जानकारी देते हुए बताया गया कि ऐसे किसी भी अनजान व्यक्ति से दूरी बना कर रखे क्योंकि उनके द्वारा लड़कियों (बच्चों) को बहला फुसला कर अलग अलग जगहों पर ले जाकर नौकरी दिलाने के नाम पर खरीद बिक्री किया जा रहा हैं। खास कर सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चियों को अपने झांसे में ले रहे हैं l मानव तस्कर पर विशेष जानकारी देते हुए बाल विवाह ना करने की शपथ दिलाई गई और जानकारी देते हुए लड़कियों की उम्र 18 वर्ष और लड़कों का उम्र 21 वर्ष पूरा होने पर ही शादी करे वरना कानूनी कारवाही हो सकती हैं। अगर कम उम्र की शादी, बच्चियों की तस्करी, बाल यौन शौषण जैसे घटना कही भी होती हैं तो इसकी *सूचना कही मिले तो तुरन्त चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098, व प्रयास संस्था हेल्प लाइन नम्बर 9289692023 पर सूचित कर सकते हैं।*
वहीं स्वच्छ संस्था के अध्यक्ष रंजीत सिंह द्वारा लड़कियों को समझाया गया है अपने अभिभावक से बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं होता इस लिए पढ़ाई पर जोड़ दे और भविष्य में कुछ बन कर दिखाए। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए शिक्षक पवन किशोर कुशवाहा द्वारा एस एस बी, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण, स्वच्छ संस्था को धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसा कार्यक्रम हमारे स्कूल में बार बार होनी चाहिए l इस से बच्चों की जानकारी में वृद्धि होगी और उन्हें ऐसे अपराध में जाने से रोका जा सकता है। मौके पर एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग टीम इंस्पेक्टर विकास कुमार, खेमराज, अरविंद द्विवेदी, आर्य लक्ष्मी, झिल्ली साहू, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता, उमेश कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार, आशीष कुमार, स्वच्छ संस्था से रंजीत सिंह, साबरा खातून तथा सैकड़ों की संख्या में बच्चियां उपस्थित थे।
30