अशोक वर्मा
सुगौली : सुगौली विधानसभा क्षेत्र संख्या 11 में जन स्वराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती और बिहार के जाने माने नौजवानों के सपना मनीष कश्यप का स्वागत लाल बाबू सिंह सुगौली विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी द्वारा किया गया ।श्री सिह के साथ मनिंदर तिवारी ,बड़ा बाबू मिश्रा, गामा मियां, तपसी सिंह, अरुण सिंह आदि स्वागत में उपस्थित थे। संबोधन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार एक बार फिर अंगड़ाई ले रहा है और प्रशांत किशोर आशा की किरण बनकर बिहार का कायाकल्प करने आए हुए है। इस अवसर को नहीं गंवाना है और प्रशांत किशोर को अपना पूरा समर्थन देना है। उन्होंने यह भी कहा कि आज बिहार के कई पूर्व आईएएस वर्तमान आईपीएस पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं और बिहार में जो भ्रष्टाचार व्याप्त है उसको जड़ मूल से समाप्त करने के लिए जनसुराज कृत संकल्पित है लेकिन जब तक चरित्रवान और ईमानदार लोग नहीं आएंगे तब तक व्यवस्था परिवर्तन नहीं होगा और हमें गर्व है कि आज जन स्वराज में बड़े-बड़े अधिकारी और चरित्रवान लोग शामिल हो रहे हैं, निश्चित रूप से बिहार में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है यूट्यूब से प्रसिद्ध हुये मनीष कश्यप जिन्होंने बीजेपी छोड़ जन स्वराज ज्वाइन किया है, काफी उत्साही नजर आए और कहा कि मुझे इस दल में आकर बड़ी खुशी हो रही है क्योंकि मैं भी बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई लड़ता रहा हूं और प्रशांत किशोर जी भी बिहार के लिए अपना जीवन दाव पर लगा दिए तो आप लोग नए बिहार के निर्माण में अपना भरपूर योगदान दें ।सुगौली विधानसभा के भावी प्रत्याशी लाल बाबू सिह ने सभी का स्वागत फूलमाला से किया और कहा कि जनसुराज में बिहार के काफी शक्तिशाली और सुलझे हुए लोग आ रहे हैं ।जिस तरह से जयप्रकाश नारायण ने बदलाव की परिकल्पना की थी आज हम सभी मिलकर नया बिहार बनायेगे। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के साथ आज पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीसिह जुड़ चुके हैं और पूरे बिहार में अभी जनशराज का लहर चल रहा है।
1222