श्री श्री वैष्णव संप्रदाय बड़ी मठिया राम जानकी टकरसन बलिया में एक महत्वपूर्ण आयोजन हुआ, जिसमें महंती श्री श्री 108 श्री महंत विशंभर दास जी मोनी बाबा को महथी का आसन (जिम्मेदारी) सौंपी गई। यह आयोजन गांव कैसा समिति द्वारा आयोजित किया गया था।
आसन ग्रहण समारोह में प्रमुख संतों की उपस्थिति
इस अवसर पर कई प्रमुख संतों ने भाग लिया, जिनमें शामिल हैं:
1. महा महामंडलेश्वर श्री पुरुषोत्तम दास गाजीपुर मठ
2. श्री सुखदेव दास जी महाराज सहतवार चैन बाबा मठ
3. श्री राम शंकर दास गोस्वामी हरिया मठ
4. श्री विमल दास जी महाराज सुरेमनपुर मठ
5. श्री श्री 108 श्री रघुबालक दास त्यागी जी
6. हरिदास जी महाराज बरियार पुर मठ सहतवार
7. चेतन बाबा जी महाराज क्यूल मठ बिहार
स्थानीय लोगों की भागीदारी
इस दौरा ग्रामसभा टकरसन के सम्मानित जनता पूर्व प्रधानाचार्य मधुसूदन सिंह पूर्व प्रधान राज्यपाल सिंह, विशंभर यादव, प्रधान सुशील बहेलिया,अशोक सिंह,मुन्ना सिंह,शत्रुध्न वर्मा, विजय वर्मा, रोहित सिंह अधिवक्ता,मुन्ना वर्मा,अरुण सिंह राजिंद्र यादव, विश्वप्रकाश वर्मा,रोबिन सिंह, जवाहिर वर्मा,अनिल सिंह, भुवाल जी,बच्चन सिंह, सर्वेश सिंह, प्रेम प्रकाश वर्मा,साधु सिंह एवं हजारों कि संख्या में स्थानीय लोग व क्षेत्र वासी मौजूद रहे।
70