- एईएस/जेई, मधुमेह, फाइलेरिया, टीबी व स्तन कैंसर के बारे में किया गया जागरूक
मोतिहारी : जिले में रोगी हितधारक मंच की मासिक बैठक आयुष्मान आरोग्य मंदिर, बाटगंज चकिया में सीएचओ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीएचओ अमर चौधरी के अलावा आशा, तीन फाइलेरिया मरीज व दो वोलेंटीयर शामिल हुए। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों क़ो आयुष्मान केंद्र पर स्वास्थ्य सम्बन्धित लाभ मिले, इसके लिए आशा को निर्देशित किया गया। उन्हें कहा गया कि अपने-अपने पोषण एरिया से स्टेज तीन से ऊपर के मरीज को लेकर आएँ, ताकि उनको एमएमडीपी किट दिया जा सके। इसके साथ ही सेल्फ केयर के बारे मे जानकारी दी जा सके और उनका विकलांग प्रमाण पत्र बनवाया जा सके।
इस दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर पीएसपी के सहयोग से 44 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाया गया। सीएचओ ने आरआई सेंटर में टीकाकरण के दौरान 22 महिलाओं के बीच
एईएस/जेई, मधुमेह, फाइलेरिया, टीबी एवं स्तन कैंसर के बारे में लोगों क़ो जागरूक किया गया। बताया गया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में छोटी-मोटी बीमारियों में कई प्रकार की दवाएँ, जाँच व इलाज की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। इसके लिए प्राइवेट जगहों पर जाने की जरूरत नहीं है।
बच्चों क़ो कड़ी धूप में न निकलने दें:
सीएचओ ने कहा कि बच्चों क़ो चमकी बुखार से बचाव हेतु कड़ी धूप में न निकलने दें, रात में खाली पेट न सुलाएँ, बच्चों क़ो रात व सुबह में जगाकर देखें कि बच्चे क़ो कोई तकलीफ तो नहीं है। किसी प्रकार की परेशनी हो तो आयुष्मान आरोग्य मंदिर या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह मंच की बैठक की जाएगी। इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे।
