पटना/24 मार्च 2025 :: ” फ्रेंड्स ऑफ बिहारी भैया” एवं “सनातन श्रेष्ठ भारत” के संयुक्त तत्वधान में 19 मार्च 2025 पंजाब भटिंडा में बिहारी छात्रों पर हमले के लिए पंजाब आप पार्टी के बर्खास्तगी एवं लम्बे समय से बिहारीयों को अपमानित के पुनरावृति को रोकने एवं रक्षार्थ हेतु चरणा के साथ करो या मरो आंदोलन का शंखनाद पटना सहित भारत के अन्य जगहों में आयोजित की गयी है।आपको बता दें कि ” फ्रेंड्स ऑफ बिहारी भैया” के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० बिहारी भैया वर्षो से बिहार औऱ बिहारी की अस्मिता की लड़ाई लड़ रहे हैं.22 मार्च 2025 को बिहार दिवस का स्वागत करते हुये आम जन मानस को गुलाब की फुल बांटा गया एवं धरणा दिवस 23 मार्च 2025 को रखी गयी।प्रवासी बिहारीयों ने भारत के अन्य हिस्सों में अपना भारत का हिस्सा समझ खुन पसीनों, श्रम शक्ति, शिक्षा अन्य राज्य एवं शहरों को दुल्हिन की तरह सजायी एवं चमकायी है। परन्तु लम्बे समय से बिहारीयों को देश के अन्य हिस्सों में अपमानित एवं पिटायी होते रही है। जो भारतीय संघीय ढांचे पर कुप्रहार है।अतः “फ्रेंड्स ऑफ बिहारी भैया” के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० बिहारी भैया ने बिहारीयों के रक्षार्थ अविलम्ब कठोर कानून बनाने के लिए बिहार के महामहिम राज्यपाल महोदय के माध्यम से गृहमंत्री,भारत सरकार एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है।
संस्था के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० विनय बिहारी भैया ने समाज एवं सरकार से आग्रह किया कि ऐसे समस्या के स्थायी निदान हेतु गंभीरता से सोचे एवं कठोर कानून बनाया जाय।
