अशोक वर्मा
छौड़ादानो : छौड़ादानो-मोतिहारी रोड में नारायण चौक स्थित भाकपा माले कार्यालय परिसर मे क्रांति दूत राष्ट्रनायक भगत सिंह का 94 वा शहादत दिवस मनाया गया।उक्त अवसर पर
आजादी की लड़ाई की उपज देश के संविधान को बचाने का सभी ने संकल्प लिया।
शहादत दिवस मनाने के मौके पर माले के संघर्षशील नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि विदेशी हुकूमत से आजादी की लड़ाई एक महान राष्ट्रीय जागरण था! गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने और आजाद होने के लिए करोड़ों भारतीय एकजुट हुए थे! राष्ट्र नायक भगत सिंह उनके साथियों की शहादत जीत का संदेश बनकर वर्ष 1947 में हमें आजादी दिलाई! वे बदलाव की लड़ाई के क्रांतिकारी योद्धा थे! हर वर्ष याद किए जाएंगे और हमारी स्मृति में बने रहेगे।
भाजपा गठबंधन सरकार संरक्षित कारपोरेट लूट और सांप्रदायिक नफरत से मुक्ति की मौजूदा लड़ाई गांव- गांव व शहर में तेज करने तथा शहीद भगत सिंह अंबेडकर के अरमानों को मंजिल तक पहुंचने का संकल्प लिया गया! जिला सचिव प्रभुदेव यादव, अंचल सचिव रूपलाल शर्मा, मुनीराम, रामभरोस पासवान, राजकुमार शर्मा, राइकबाल यादव, उपेंद्र यादव, राजकुमार शर्मा,शेख अशाहब, अकबर मियां, मोहन राम, अमरेश कुमार, संदीप कुमार, सोनू कुमार शामिल थे।
