गया। इनर व्हील क्लब गया के 40 वर्ष पूरे होने पर इनर व्हील की महिलाओं ने मंडल अध्यक्ष आलोका नंदा बक्शी बख्शी ने सिगरा स्थान में बोतल सेप डस्टबिन किया। इनर व्हील क्लब के 40 वर्ष पूरे होने पर 40 साइकिल का वितरण शिरोमणि या में किया। स्कूली छात्रों को मंडल अध्यक्ष के हाथों से साइकिल दी गई। इस अवसर पर जिला से बहुत सी सदस्य आए शामिल रही जिसमें रागिनी रानी दृष्टि के एडिटर विभाग चरण पादरी प्रभाव रघुनंदन और अन्य सदस्यों की क्लब ने इस अवसर पर दो महिलाओं को वैक्स तथा मोमबत्ती बनाने का सांचा दिया जिससे उनका रोजगार मिल सके पांच गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए धनराशि भी दी गई तथा दो विकलांग महिलाओं को व्हीलचेयर दी गई इसके अतिरिक्त कटारी रोड स्थित अमूल पार्लर में कपड़ों की थैली बनाने की बेंडिंग मशीन लगाई गई जहां ₹10 डालकर कपड़े की थैली निकल जा सके। शाम 5:00 से बोध गया स्थित वाटिका बैंक्विट हॉल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अब तक के 40 वर्ष सुनहरे इतिहास को दिखाया गया। क्लब की पांच सदस्यों को सम्मानित किया गया जिसमें मीरा भदानी को लाइफटाइम अचीवमेंट से सम्मानित किया गया। पीडीसी अंजना पोद्दार पीडीसी ऋतु डालमिया पीडीसी दुर्वासा है पीडीसी किरण प्रकाश पीडीसी गीता अग्रवाल पीडीसी मृदुल नारायण को सम्मानित किया गया तथा 40 वर्षों की सभी अध्यक्षताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में ग़ज़ल का आयोजन किया गया महिलाओं ने गजल के साथ लज्जित व्यंजन का आनंद लिया।
