जिलाधिकारी ने की ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा

Live News 24x7
4 Min Read
 मोतिहारी। जिलाधिकारी सौरभ अग्रवाल के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त के साथ ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान पंचायत सरकार भवन के संबंध में बताया गया कि जिले में पंचायत सरकार भवन का निर्माण भवन निर्माण विभाग एल ए ई ओ एवं मुखिया के द्वारा कराया जा रहा है।
    जिला में 52 पंचायत सरकार भवन ऐसे हैं जिसका निर्माण ग्राम पंचायत के मुखिया के द्वारा कराया जा रहा है उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि इस माह के अंत तक इन सभी के पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है और इसकी लगातार समीक्षा की जा रही है।
    भवन निर्माण विभाग के द्वारा भी पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है जहां कहीं भी जमीन संबंधी विवाद है उसे पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को संबंधित आंचल एवं थाना के साथ संबंध में बनाकर भूमि विवाद को समाप्त करने का निर्देश दिया गया इस संबंध में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को पर्यवेक्षण करने का भी निर्देश दिया गया।
  स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य ( laeo)द्वारा कराये जा रहे पंचायत सरकार भवन में 10 मामले ऐसे हैं जहां पर चिह्नित भूमि अतिक्रमित है। इस संबंध में संबंधित अंचल अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने का निर्देश दिया गया।
      बैठक में उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि सभी पंचायतो में खेल के मैदान के निर्माण के कार्य में काफी प्रगति आई है। अभी तक 40 खेल के मैदान को पूर्ण कर लिया गया है। जिले में 415 खेल के मैदान बनाए जाने हैं। उप विकास आयुक्त ने कहा कि 66 खेल के मैदान ऐसे हैं जहां अंचलाधिकारी के स्तर से भूमि संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। उनसे एक सप्ताह के अंदर आनापत्ती प्रमाण पत्र उपलब्ध करा देने की मांग की गई है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि पंचायत स्तर पर बनाए जा रहे  खेल मैदान को आगामी 5 अप्रैल तक पूर्ण करा देने का लक्ष्य रखा गया है।
       मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में प्रथम और द्वितीय चरण के 90% से अधिक सोलर लाइट का इंस्टॉलेशन कर दिया गया है। प्रथम और द्वितीय चरण अंतर्गत कुल  27490 सोलर लाइट के लक्ष्य के विरुद्ध 25280 सोलर लाइट को लगा दिया गया है। तीसरे चरण के अंतर्गत भी 15790 सोलर लाइट लगाने का लक्ष्य प्राप्त है। इस संबंध में चार एजेंसियों को कार्यादेश निर्गत कर दिया गया है। एजेंसियों के द्वारा अभी सोलर लाइट सामग्री नहीं गिराया गया है। इस संबंध में निर्देश दिया गया कि सोलर लाइट से संबंधित वेयरहाउस  चिन्हित कर दिया जाए जहां पर कार्यकारी एजेंसी अपना सामान रखेगी।
     बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त शंभू शरण पांडे अनुमंडल पदाधिकारी सदर सुश्री श्वेता भारती जिला पंचायत राज पदाधिकारी राम जन्म पासवान, निदेशक डीआरडीए जयराम चौरसिया एवं डॉक्टर कुंदन कुमार सहित ग्रामीण विकास के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
67
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *