जामा मस्जिद मथना मिलिक में अफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन

Live News 24x7
2 Min Read
वैशाली। जिले के चेहरकालां के मथना मिलिक स्थित जामा मस्जिद में दावते इफ्तार का आयोजन जैनुल हक़ साहब द्वारा किया गया। माह-ए-रमजन का आधे से ज्यादा रोजा पूरा हो चुका है, वही रोजा इफ्तार का सिलसिला भी रफ्तार पकड़ने लगा है। गुरुवार को मथना मिलिक निवासी जनाब जैनुल हक़ साहब की तरफ से गांव के ही जामा मस्जिद मथना मिलिक के परिसर में दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में सैकड़ो की संख्या में रोजेदार सहित स्थानीय लोग शरीक हुए। इफ्तार पार्टी में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल देखने को मिला।
 मस्जिद में दी गई मगरीब नमाज की अजान सुनकर कतार में बैठे सभी लोगों ने सबसे पहले खजूर खाकर रोजा इफ्तार किया। इसके पूर्व इफ्तार पार्टी में उपस्थित सभी लोगों ने मुल्क की शांति, सौहार्द, अमन व चैन की दुआ मांगी।
रोजा इफ्तारी का फजीलत बताते हुए मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ ग़ुलाम मोहिउद्दीन ने बताया कि जिस आदमी ने किसी रोजेदार को इफ्तार करवाया उस आदमी को भी उतना ही सवाब मिलेगा जितना सवाब रोजेदार के लिए है। उन्होंने कहा कि जो रमजान के महीने में रोजेदार को इफ्तार कराता है, उसके गुनाहों की मगफिरत की जाती है। साथ ही रोजेदार के बराबर ही इफ्तार कराने वाले को सवाब मिलता है। रमजान का महीना लोगों के लिए काफी अजीम है। इस महीने में लोगों को ज्यादा से ज्यादा खुदा की इबादत करनी चाहिए। इस महीने में कुरान- ए- पाक का नजूल हुआ था।
इफ्तार पार्टी में आली जनाब असगर अली, नवाब अली साहब, मुर्तजा अली, मास्टर मो. नसीम अख्तर, मो. इसराफील, मो. सद्दाम हुसैन, मो. रफीक, मो. साबिर, मो. हैदर, मो. शादाब, अबू इस्माइल, मो. अताबुल, शमशाद, वसीम, अशफाक, फैयाज, मो. इसराइल सहित सैंकड़ों रोजेदार शमिल हुए।
89
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *