अशोक वर्मा।
मोतिहारी : ब्रह्मकुमारी के 15 दिवसीय शिव जयंती समारोह अंतर्गत बुधवार को वाटगंज बीके पाठशाला में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम परमात्मा का महावाक्य दैनिक मुरली पाठ हुआ जिसे मोतिहारी सेवा केंद्र प्रभारी ने योग युक्त मुरली चलाया ।मुरली के बाद शिव जयंति के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डाला गया उसके बाद शिव ध्वजारोहण किया गया। शिव ध्वजारोहण में बीके बीके वीभा,बीकेअशोक वर्मा, बीके शशि कला ,बीके हरिशंकर भाई, बीके शिवपूजन अधिवक्ता , बंशीधर भाई ,बीके भाग्यश्री ,बीके भूषण ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। ध्वज के नीचे मोतिहारी सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा बहन ने सभी से हाथ उठवाकर पावरफुल संकल्प कराया जिसके अंतर्गत भगवान के सन्मार्ग पर चलना,न दुख देना और न दुख लेना,किसी भी प्रकार का व्यसन नही लेना,सभी के प्रति शुभ भावना शुभ कामना रखना आदि था।
