भाकपा माले ने बजट की प्रति जलाई

Live News 24x7
2 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी। छौड़ादानो- मोतिहारी छौडादानो रोड में नारायण चौक पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने बजट के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला और संघर्षरत तबकों की मांगों को अनसुना करने वाले जन विरोधी व दिशाहीन बिहार बजट की प्रतियों का दहन किया।मार्च का नेतृत्व पार्टी के जिला सचिव प्रभुदेव यादव अंचल सचिव रूपलाल शर्मा व मुनीराम, रामबाबू राम, उपेंद्र सहनी, जीतलाल सहनी, विनोद पंडित, मुन्ना प्रसाद,रुपलाल प्रसाद, राम इकबाल यादव, पुनदेव माझी, अकबर मियां, फेकू महतो ने किया!
माले के जिला सचिव ने कहा कि भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने व गरीबों को बसाने की दलीलें झूठी है! विधानसभा में पारित बिहार बजट  श्रमिक विरोधी है!
आशा, रसोईया, सफाई कर्मी, आंगनवाड़ी, जीविका कैडर, कार्यपालक सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित लाखों अनुबंध मानदेय कर्मियों की जीवन पर आधारित मांगों को डबल इंजन की सरकार ने बिहार बजट में अनसुना किया है! ऐसी निरंकुश सरकार के खिलाफ बदलाव की आकांक्षा रखने वाले सभी संघर्षशील सामाजिक ताकतें अबकी बार एकजुट हो रहे हैं! आम जनता की अपार समर्थन मिल रही है! आगे हम सभी लोग दमनकारी निजाम को विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने की लड़ाई में डटे रहेंगे!
भाकपा माले नेताओं/  कार्यकर्ताओं ने महागरीब परिवारों के लिए 2 लाख सहायता राशि का पोर्टल 31 मार्च तक खुला रखने, 200 यूनिट फ्री बिजली और सामाजिक सुरक्षा के तहत₹3000रु० देने, सभी भूमिहीनों को वास- आवास की गारंटी, बटाईदार किसानों को पहचान पत्र व सरकारी सहायता देने, आशा- रसोईया -सफाई कर्मी, जीविका कैडर, आंगनवाड़ी सहित लाखों अनुबंध कर्मियों की मांगे जायज है! सरकार नजर अंदाज न करें पुनर्विचार करते हुए बिहार बजट में शामिल करने की घोषणा करें!
57
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *