अशोक कुमार वर्मा
मोतिहारी : नगर निगम क्षेत्र पतौरा मे 17 वर्षों से संचालित ब्रह्माकुमारी पाठशाला में 89वां त्रिमूर्ति शिव जयंती समारोह का आयोजन हुआ ।कार्यक्रम की शुरुआत दैनिक मुरली वर्ग से हुआ उसके बाद सभी अतिथि गणों ने केक कटिंग की तथा शिव ध्वजारोहण किया ।कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्राचार्य शशिकला,मोतिहारी सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा बहन, सहायक केंद्र प्रभारी बीके करुणा, बीके अशोक वर्मा,बी के शकुंतला ,बीके संगीता ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुरली आरंभ होने के पूर्व बीके संगीता और बीके शकुंतला माता ने संपूर्ण गांव का भ्रमण कर घर-घर लोगों को शिव “का संदेश दिया । मुरली वर्ग के बाद शिव जयंती के आध्यात्मिक रहस्य पर बीके विभा एवं बी के करुणा ने विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि भगवान का यही संदेश है कि सभी लोग दुर्गुणों को छोड़ें तथा अवगुणो को छोडे। सिर्फ भगवान को माने नहीं बल्कि भगवान की बातो को मानकर उसपर चले। विचार संगोष्ठी के बाद शिव ध्वजारोहण हुआ तथा सभी उपस्थित भाई बहनों को सेवा केंद्र प्रभारी ने तमाम अवगुण दुर्गुणों को छोड़ने का तथा परमात्मा के द्वारा बताएं दिशा निर्देश के अनुपालन का संकल्प कराया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी भाई बहनों को इश्वरीय सौगात भेंट की गई। पतौरा पाठशाला द्वारा उपस्थित चारों बहनों को सम्मानित शाल ओढाकर किया गया ।मुख्य रूप से शशि कला, बीके निरुपमा, बीके गायत्री एवं नीलम माता ने अपने हाथों सभी को शाल ओढाकर तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।धन्यवाद ज्ञापन बीके अशोक वर्मा ने किया।
