- शिवरात्रि आई है, नया सवेरा लाई है की गुंज के साथ 18 दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ
अशोक वर्मा।
नरकटियागंज : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लौरिया सेवा केंद्र द्वारा 18 दिवसीय 90 वी महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ हुआ ।नरकटियागंज सेवा केंद्र प्रभारी बीके अबीता ने बताया कि शिव परमात्मा अवतरण उत्सव 27 फरवरी तक लगातार चलता रहेगा।कार्यक्रम मे प्रभात फेरी शोभायात्रा निकालने के साथ साथ बारी- बारी से सभी सेवाकेंद्र एवं बीके पाठशाला मे झंडोत्तोलन और एक शाम शिव भोलेनाथ के नाम कार्यक्रम किया जायेगा। महोत्सव उद्घाटन के प्रथम दिन लौरिया में प्रभात फेरी शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें श्वेत वस्त्र धारी भाई-बहने बड़े ही उमंग उत्साह के साथ शिव बाबा का नारा लगा रहे थे -जागो जागो भारतवासी भारत में भगवान आए हैं। कार्यक्रम के रूप रेखा पर सेवा केंद्र प्रभारी ने बताया कि प्रतिदिन बाबा की याद में सभी सेवा केंद्र एवं बीके पाठशालाओं में योग भट्टी का आयोजन होगा तथा अपने परम पिता शिवबाबा के अवतरण का संदेश घर-घर पहुंचाया जाएगा ,सभी को बताया जाएगा कि परिवर्तन की बेला है नई दुनिया सतयुग शीघ्र आरंभ होने जा रहा है ,अभी अवसर है कि आप सभी परमपिता परमात्मा शिव बाबा से निकट का संबंध जोड़ अपना भाग्य बनावे और नई स्वर्णिम दुनिया में बड़ा से बड़ा पद प्राप्त करे ।उन्होने सभी बीके भाई बहनो के साथ सभी भाई बहनो को कार्यक्रम मे भाग लेने की अपील की।
