- उत्सवपूर्ण माहौल में मन रहा नाइट ब्लड सर्वे
- पुनौरा धाम से नाइट ब्लड सर्वे की हुई थी शुरुआत
सीतामढ़ी। हाथों में मेहंदी और घर का लगन से समय निकाल महिलाएं नाइट ब्लड सर्वे में भाग ले रही थी। सोनबरसा के “आदर्श मध्य विद्यालय, मढिया, मे जिला भीबीडी नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनबरसा की ओर से 2 दिवसीय रात्रि रक्तपट संग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रात्रि के 8.30 से 1.00 के बीच 300 वयस्क लोगों के रक्त के नमूने लिए जाने थे। शादी का लग्न होने के कारण लक्ष्य कुछ कठिन प्रतीत हो रहा था। परन्तु मढिया की समझदार महिला ने काम बिल्कुल आसान कर दिया। शादी घर की महिलाओं ने भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हाथों में लगी मेहंदी को धुलवाकर अपने रक्त के नमूने दिये।
यदि ऐसा ही रहा जज्बा तो सीतामढ़ी फाइलेरिया उन्मूलन में भी राज्य ही नहीं देश में अग्रणी रहेगा। विदित हो कि सोमवार को जिला पदाधिकारी रिची पांडेय और जिला भी बी डी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार यादव ने पुनौरा धाम से इसकी शुरुआत की थी ।
मौके पर सोनबरसा प्रभारी डॉ कन्हैया कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद थे और फाइलेरिया जागरूकता हेतु वीडियो भी चलाये जा रहे थे।
राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक के रूप में एन टी डी के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ राजेश पाण्डेय भी शिविर स्थल पर उपस्थित जनसमुदाय से एवं टीम से रूबरू हो कार्यक्रम की भूरि प्रशंसा की। उनके साथ जिला भी बी डी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार यादव मौजूद थे।
50