मोतिहारी। जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियो के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी मैट्रिक (माध्यमिक) एवं इंटरमीडिएट (उच्च माध्यमिक) की परीक्षा के लिए जिला में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी चंपारण के द्वारा बताया गया कि मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जिला भर में क्रमशः 65 एवं 67 परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण संपन्न होनी चाहिए एवं चिन्हित किए गए परीक्षा केंद्रों का पिछला ट्रैक रिकार्ड भी देख लें।
इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी, पुलिस उपाधीक्षक हेड क्वार्टर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता उपस्थित थे।
130