बिहार के दरभंगा जिले में प्रेमी के लिए पत्नी अपने पति को छोड़कर बच्चों को लेकर चली गई। अब उसका पति काफी परेशान हो रहा है। यह मामला जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदनगर का है। जहां वह किराए का मकान लेकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। पीड़ित पति ने आवेदन देकर बहादुरपुर थाने में मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर जिला निवासी अजीत कुमार की शादी साल 2010 में दरभंगा के पटोरी निवासी रवि मोहन चौधरी की बेटी गोल्डी कुमारी से हुई थी। अजीत कुमार ने बताया कि वह पटना में नौकरी करते थे। उन्होंने अपनी पत्नी को दरभंगा जैसे शहर में अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए रखा था। जहां से वह किसी दूसरे लड़के के साथ चली गई।
अजीत कुमार का कहना है कि 19 मई को उनकी सास ने फोन कर बताया कि उनकी पत्नी सुबह ही घर से अपने बच्चों को साथ लेकर निकल गई है। अजीत ने बताया कि उनकी पत्नी जाले निवासी रवि कुमार और पुपरी चंदौली गांव निवासी प्रत्यूष प्रसाद के साथ चली गई है। साथ में सभी गहने-पैसे भी ले गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अभी तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित पति थाने से लेकर वरीय अधिकारी के दफ्तर के चक्कर काट रहा है।
21