बिहार के सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगंवा गांव में स्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के मुताबिक, बच्चों के क्लास का टाइम है और शिक्षक द्वारा बच्चों से टॉयलेट साफ कराया जा रहा है। यह वीडियो सात जुलाई यानी कल का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावकों का कहना है कि हम लोग अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजते हैं। लेकिन यहां तो टॉयलेट साफ कराया जा रहा है, यह काफी निंदनीय है।
अभिभावकों ने की कार्रवाई की मांग
जानकारी के मुताबिक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगावां में स्थित है। जहां बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। लेकिन स्कूल के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह की मौजूदगी में बच्चों से क्लास छुड़वाकर टॉयलेट साफ करवाने का मामला सामने आया है। ऐसी एक घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इसे लेकर अभिभावकों का कहना है कि बच्चों से इस तरह का कार्य करवाना बहुत ही निंदनीय है। जहां स्कूल में टॉयलेट साफ-सफाई और स्कूल की साफ-सफाई या झाड़ू वगैरह के लिए सरकार अलग से पैसा देती है। फिर भी नियमों को ताक पर रखकर स्कूल में पढ़ने आए विद्यार्थियों से टॉयलेट साफ कराया जा रहा है। इस पर अभिभावक अब कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सीवान में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों से टॉयलेट साफ करवाने के मामले में जब बीईओ श्रवन कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर नियम संगत कार्रवाई होगी।
32