नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम संचालन के पूर्व एलटी का कराया गया प्रशिक्षण

Live News 24x7
2 Min Read
मेडिकल कॉलेज में पूर्वी एवं पश्चिमी चम्पारण के चयनित एलटी का तीन दिन हुआ प्रशिक्षण 
बेतिया : राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय बेतिया में रात्रि रक्त पट संग्रह हेतु पश्चिम चंपारण के 18 प्रखंड के एवं पूर्वी चम्पारण जिले के लैब टेक्नीशियन का प्रशिक्षण राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्मेंट के एचओडी डॉ अजय कुमार एवं डॉक्टर नुसरत प्रवीण ने रात्रि रक्त पट संग्रह पर विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण कराया, साथ ही माइक्रोबायोलॉजी डिपार्मेंट में प्रैक्टिकल सत्र भी किया गय। वहीं डीभीबीडीसीओ डॉ नवलकिशोर प्रसाद ने फाइलेरिया के बारे में बताया की यह संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छड़ के काटने से होता है। माइक्रोफाइलेरिया के जांच हेतु 20 वर्ष से ऊपर के लोगों से रात्रि 8:30 बजे के बाद जांच के लिए नमूना एकत्र किया जाए। सही तरीका से स्टेनिंग किया जाए ताकि जांच में माइक्रोफाइलेरिया के केस को चिन्हित किया जा सके। फाईलेरिया जैसी गंभीर बीमारी जो कुरूपता एवं विकलांगता लाने वाली है, इस रोग से संक्रमित व्यक्ति का पहचान करना काफ़ी जरुरी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भीडीसीओ प्रशांत कुमार, गणेश कुमार गोप, भीबीडीएस सुजीत कुमार वर्मा एवं पीरामल फाउंडेशन के राजू सिंह प्रोग्राम लीड अब्दुल्लाह अंसारी, श्यामसुंदर कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सीएस डॉ विजय कुमार एवं एसीएमओ डॉ रमेश चंद्रा ने कहा की प्रशिक्षण के उपरांत सभी लैब टेक्निशीयन नाईट ब्लड सर्वें में अपना पूर्ण सहयोग दें, गुणवत्ता पूर्ण तरीके से रक्त की जाँच करें। उन्होंने बताया की जिले के सभी प्रखंडो के दो पंचायत में एक स्थायी एवं एक अस्थायी साईट पर नाईट ब्लड सर्वें होना है। अतः आप समुदाय के लोगों का नाईट ब्लड सर्वें के दौरान जाँच कराकर फाइलेरिया जैसी गंभीर बिमारी से बचाव कर सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में गाँधी फेलो दुर्गेश कुमार सिंह तथा प्रलय कुमार का भी प्रैक्टिकल कराने में सराहनीय योगदान रहा। मौके पर सिफार संस्था से विनोद कुमार श्रीवास्तव तथा जिला प्रतिनिधि सिद्धार्थ कुमार मौजूद थे।
87
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *