गया । ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा की टीम ने पितृपक्ष मेला में पिंड दानियों के लिए निशुल्क चाय का स्टॉल गया जंक्शन परिसर स्थित बुकिंग कार्यालय के सामने लगाया। टी स्टॉल का उद्घाटन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय कोषाध्यक्ष सह पी एन एम प्रभारी डीडीयू कामरेड मिथिलेश कुमार द्वारा किया गया। गया जी का महत्व संपूर्ण भारतवर्ष में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है। सेवा भावना की उद्देश्य से ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा पितृ पक्ष मेला के अंतिम दिन टी स्टाल पर तीर्थ यात्रियों की भरपूर सेवा कर पुण्य के भागी बने। विभिन्न प्रांतो से आए हुए तीर्थ यात्रियों ने रेलवे यूनियन की इस पुनीत कार्य के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि स्टेशन के विकास कार्य प्रगति पर रहते हुए भी जिस ढंग से रेलवे ने तीर्थ यात्रियों की बड़ी तादाद में गया पहुंचने पर सुव्यवस्थित ढंग से सेवा दी वह काफिले तारीफ है साथ ही रेल कर्मचारी भी तीर्थयात्रियों की सेवा रेलवे के यूनियन की ओर से भावनात्मक रूप से अपनी अहम भूमिका निभाई वह काफी प्रशंसनीय है। टी स्टॉल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई जिसे गया शाखा के यूनियन पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों द्वारा सही तरीके से संभाला गया। इस कार्यक्रम की किर्यानवयन में यूनियन कार्यकर्ता अजय कुमार , युवा अध्यक्ष राकेश कुमार एवम् संगठन सचिव संजीत कुमार ने अग्रणी भूमिका निभाई। गया शाखा अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद पूर्व अध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद केंद्रीय परिषद सदस्य मनोज कुमार संगठन मंत्री संजीत कुमार ,रवि राज उपाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव शाखा पार्षद नीरज कुमार ,पंकज कुमार सिंह ,,दीपक मिस्त्री, युवा शाखा सचिव राकेश कुमार ,रिटायर्ड पेंशनर्स एसोसिएशन के नेता अबरार अहमद के अलावा बहुत सारे यूनियन प्रतिनिधि सहयोग के लिए उपस्थित थे।
59