अशोक वर्मा
मोतिहारी : सीकारिया पारा मेडिकल कॉलेज द्वारा बापूधाम स्टेशन पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया।पूरे बिहार में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रही है वैसी स्थिति में पूर्वी चंपारण में भी आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है इसी को लेकर बापूधाम स्टेशन पर सिकरिया परामेडिकल कॉलेज के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया ,।शिविर का उद्घाटन नगर आयुक्त सौरव सुमन यादव , सिविल सर्जन विनोद कुमार सिंह और यमुना शिकारिया ने दीप प्रचलित कर किया ।उक्त मौके पर काफी संख्या में लोगों की ब्लड शुगर बीपी के साथ-साथ डेंगू की भी जांच की गई,। वही नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव ने कहा कि लोगों की समय-समय पर स्वास्थ्य जांच जरूरी है इसमें आम लोगों के साथ-साथ सामाजिक लोगों की भी सहभागिता की आवश्यकता है। सभी को बेहतर स्वास्थ्य के लिए राज सरकार भी लगातार काम कर रही हैं। वहीं सिविल सर्जन विनोद कुमार सिंह ने भी स्वास्थ्य शिविर में आए लोगों की स्वास्थ्य जांच को लेकर कहा कि सभी लोगों की समय-समय पर नियमित जांच की आवश्यकता होती है इसलिए बापूधाम स्टेशन जैसे बड़े जगह पर सीकारिया पैरामेडिकल कॉलेज द्वारा स्वास्थ्य जांच अभियान चलाया जाना एक बेहतर पहल है। गौरतलब है कि मोतिहारी में सीकारिया परिवार तीन पीढ़ी से सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निवहन कर रहा है। यमुना सीकारिया के दादा राधा सिकरिया बड़े ही संवेदनशील एवं उदार व्यक्ति थे। उस सेवा परंपरा को जमुना सीकारीया के पिता शंभू सीकरिया कायम रखें रहे और आज तीसरी पीढ़ी के बीएड कॉलेज एवं पैरामेडिकल कॉलेज के सचिव यमूना सीकरीया कायम रखे हुये है। चाहे सामाजिक क्षेत्र हो या सांस्कृतिक या फिर चिकित्सा का क्षेत्र हो हर क्षेत्र में उनकी भागीदारी अति सराहनीय है। इन्होंने कॉलेज परिषद में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोमेंट का संग्रहालय का एक बड़ा ही सुंदर कक्ष बनाया है जिसे देखने के लिए बिहार के विभिन्न क्षेत्र से लोग आते हैं।