गया । बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के लोकप्रिय अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व एवं दिशानिर्देश में बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर चरणबध्द राज्यव्यापी आंदोलन के तहत गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के स्थानीय कार्यालय राजेंद्र आश्रम मे रोहतास जिला के करहगर विधानसभा के विधायक सह गया जिला प्रभारी संतोष कुमार मिश्रा ने गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, सहित जिला के वरिष्ठ नेता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, टिकारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुमंत्र कुमार, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, युगल किशोर सिंह, दामोदर गोस्वामी, रंजीत कुमार सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, प्रदीप शर्मा, भुवन राम, अमरजीत कुमार, मोहम्मद अजहरुद्दीन। खालिद अमीन , मोहम्मद नवाब अली, मोहम्मद समद, शशि कांत सिन्हा, ओंकार शर्मा, शिव कुमार चौरसिया, धीरेन्द्र कुमार सिंह, केदार प्रसाद, अर्जुन प्रसाद आदि की उपस्थिति में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग वर्षो पुराना यहां के जनमानस की मांग है, जिसे बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व आज सूबे के सभी 38 जिला मुख्यालयों में प्रेस वार्ता कर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सहयोग कभी नहीं तो कभी नहीं के नारों को बुलंद करते हुए चरणबद्ध आंदोलन का शंखनाद किया गया है।चरणबध्द आंदोलन 13 एवं 14 अगस्त को राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन आयोजित कर बिहार के विकास हेतु विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का आन्दोलन तीव्र किया जाएगा।विधायक सह प्रभारी गया जिला संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि विहार राज्य से झारखंड के विभाजन के उपरांत सभी माइंस, खनिज, उद्योग धंधे, झारखंड के हिस्से में जाने के मद्दे नजर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा एवं विशेष पैकेज की नितांत आवश्यकता बताते हुए सन 2000 से इस लड़ाई की शुरुआत हुई, जो बिहार मे फिर 2015 में तत्कालीन बिहार राज्य की महा गठबंधन राजद, कॉंग्रेस, सी पी आई, सी पी आई एम, माले की सरकार में बुलंद किया गया, लेकिन आज तक विशेष राज्य का दर्जा पर राज्य के मुख्यमंत्री इसे आपदा में अवसर वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए कभी इस मुद्दा को जरूरत पड़ने पर उछाला तो कभी इसे ठंढे बस्ते में डाल दिया, लेकिन कॉंग्रेस पार्टी बिहार के 14 करोड़ जनता के लिए बिहार राज्य को विशेष राज्य,विशेष पैकेज की मांग को लेकर आंदोलन तेज करेगी।गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा ने 13 एवं 14 अगस्त 2024 को गया जिला के सभी 24 ग्रामीण प्रखंड एवं तीन गया शहर के प्रखंडों के लिए प्रभारी नियुक्त कर उन्हें कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।
13 एवं 14 अगस्त को गया जिला के सभी जिला के पदाधिकारियों, युवा कॉंग्रेस, ए न ए स यू आई, इंटक, कॉंग्रेस सेवा दल के नेता, कार्यकर्ता से भी आग्रह किया गया कि कोई भी प्रखंड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए।
91