अशोक वर्मा
मोतिहारी : विगत 20 वर्षों से भूकंप पर शोध करने वाले वैज्ञानिक अवकाश प्राप्त शिक्षक उमेश प्रसाद वर्मा ने अगले एक सप्ताह के अंदर धरती पर बड़े भूकंप आने की संभावना है जिससे काफी क्षति हो सकती है ।उन्होंने तिथि वार बताया कि अगले 1 सप्ताह के अंदर विश्व के विभिन्न भागों में आने वाली भूकंपीय घटनाओं पर कहा की इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिग्नल्स के आधार पर निम्न बात है– पहले इंडोनेशिया एवं जापान और नॉर्थ ईस्ट वाले क्षेत्र में भूकंपीय स्ट्रेस की एकम्यूलेशन दर्ज की गई है अगले 7 दिन में यह स्टेज रिलीज होने के संभावना है इसमें सबसे पहले जापान मैं 22 अगस्त तक 6 से 7 रेक्टर पैमाने पर भूकंप की पूरी संभावना है। . 20 अगस्त को इंडोनेशिया मे7 एम के बराबर और फिर 18 अगस्त तक अमेरिकन क्षेत्र में खास करके मेक्सिको एवं नॉर्दर्न अमेरिका में भूकंप की पुरी आशंका बनती है। गौरतलब है कि उमेश कुमार वर्मा द्वारा अब तक किए गए भविष्यवाणियों में 80% तक भविष्यवाणी सफल हुए हैं। साधन की कमी के कारण इन्हें शोध मे संघर्ष करना पड़ता है। इन्होंने दावे से बताया कि भूकंप की जो संभावना मै निकालता हू वह सब सही होती है लेकिन अगर मुझे अत्याधुनिक साधन उपलब्ध कराया जाए तो हम विश्व के किसी भी भू-भाग मे आनेवाले भूकंप की जानकारी मिनट मे बता सकते हैं।
331