गया। गया के भाजपा के श्रेत्रीय प्रभारी मनिष पंकज मिश्रा सहित गया जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता,सुनिल बंम्बयीया, मिडिया प्रभारी संतोष ठाकुर,वाणीज्य प्रकोष्ठ संयोजक दिपक कुमार,ने भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तिसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर असाम स्थित कामरु कामाख्या मां के दर्शन करके मां से गया शहर एवं जिले के खुशीहाली के साथ साथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यकाल में भारत ने विकास और रोजगार मिलने की प्रार्थना कीए है इसके बाद भगवान राम की नगरी अयोध्या में भगवान राम से प्रार्थना किए गया और बिहार के विकास के लिए और अमन चेन के लिए मनिष पंकज मिश्रा सहीत सभी लोगों ने मिलकर प्रार्थना किए हैं और मां कामाख्या का विधिवत पुजा अर्चना किए हैं।
91