गया।बिहार बाल भवन किलकारी गया में रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम किया गया है । पौधारोपण के दौरान विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे लगाए गए, जिससे क्षेत्र की सुंदरता और पर्यावरणीय संतुलन में सुधार होगा। इस तरह के प्रयास स्थानीय समुदाय और पर्यावरण दोनों के लिए लाभदायक होते हैं।बाल भवन में फलदार, फूलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया है। इस अवसर पर समाजसेवी विपिन बिहारी ने भी बाल भवन में पौधे लगाए और बाल भवन को जामुन, नीम, पीपल, सागवान आदि पौधे उपहार स्वरूप भेंट किए। किलकारी गया के प्रमण्डल कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने इस अवसर पर उपस्थित बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों और सामाजिक लोगों को पर्यावरण और पौधों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी धर्मवीर कुमार शर्मा ने बच्चों को पेड़-पौधों के महत्व को समझाया और कहा कि हर एक पेड़ हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण और आवश्यक है। इस अवसर पर सीआरपी मोहम्मद, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी धर्मवीर कुमार शर्मा, बच्चे, प्रशिक्षक और अन्य लोगों ने मिलकर बाल भवन परिसर में 21 पौधे लगाए।