मधुबनी से मो0 कैफ की रिपोर्ट
मधुबनी :- बिस्फी प्रखंड के औंसी थाना पुलिस ने डिस्को चौक सड़क किनारे बोरी में भरे 135 लीटर नेपाली शराब पुलिस ने बरामद की । औंसी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि डिस्को चौक पे सड़क किनारे बोरी में भरे शराब किसी शराब तस्कर के द्वारा रखी गई थी । जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली । सूचना मिलते ही पुलिस जब वंहा पंहुची तो पुलिस को देख 4 वीलर में सवार तस्कर भागने में सफल रहा । थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि जब देखा गया तो हरे रंग के प्लास्टिक की बोरी में शराब की बोतले भरी हुई थी । तलाशी लेने के पश्चात तीन सौ एमएल का 450 बोतलें कुल 135 लीटर शराब बरामद की गई । उन्होंने बताया कि बरामद शराब के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर करवाई की जारही है। मौक़े पे अपर थानाअध्यक्ष विक्रम कुमार एसआई प्रेम लाल सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे.
