पटना: बिहार के पूर्णियां में खेत में काम कर रही महिलाओं पर बिजली का तार गिर गया जिसके बाद चार महिलाओं की मौत हो गई. घटना जिले के टिकापट्टी थानाक्षेत्र के गोड़ियारी पश्चिम पंचायत के वार्ड नम्बर 1 की है . बताया जा रहा है कि एक ही परिवार की 6 महिलाएं खेत में काम कर रही थीं. इस दौरान 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार उनके उपर गिर गया जिसके बाद तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई.
जबकि तीन महिलाओं को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था इस दौरान एक औऱ महिला की मौत रास्ते में ही हो गई. दो महिलाओं को रूपौली रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. सभी महिलाएं खेत में धान रोपनी का काम कर रही थीं.
हादसे में जान गंवाने वाली महिलाओं की पहचान देसाई महतो की पत्नी रानी देवी, शत्रुघ्न महतो की पत्नी वीणा देवी,शैलेंद्र महतो की पत्नी रमिता देवी, प्रमोद महतो की पत्नी रेनू देवी के रूप में हुई है. जबकि अनिल महतो की पत्नी सुलेखा देवी और रवींद्र महतो की पत्नी मूलेखा देवी जख्मी है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम है.
इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. गांव के लोगों ने कहा कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को इसको लेकर शिकायत की और उनसे तार बदलने के लिए कहा. लेकिन अधिकारियों ने इसपर घ्यान नहीं दिया.ग्रामीणों ने कहा बिजली विभाग ने अगर उनकी शिकायतों पर ध्यान दिया होता तो आज चार महिलाओं की जान नहीं जाती. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे है और हमेशा की तरह मामले का जांच करने की बात कह रहे हैं.
घटना के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शोक प्रकट किया है. साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही सीएम ने घटना में घायल महिलाओं की मुफ्त और बेहतर इलाज कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है.
44