रामपुर /मिलक। भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार के नेतृत्व में किसानों एक प्रतिनिधि मंडल ने थाना मिलक पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक राजेश बैंसला को माला पहना कर तथा श्रीमद् भगवद्गीता की पुस्तक भेंट कर न्याय की गुहार लगाई है। आदेश शंखधार ने बताया कि हमारे देश में सभी को गीता की शपथ दिलाई जाती है कि वह सत्य और न्याय की राह चलें यही हमारा धर्म है। आपको बताते चलें कि आदेश शंखधार को 09 जून को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला था जिसकी रिपोर्ट आज तक दर्ज़ नहीं हो सकी है। वर्ष 2018, 2019 और 2022 में जान से मारने की धमकी मिली थी जिसकी विवेचना में दो आरोपी बनाए गए हैं। जिनके खिलाफ़ धारा 506 तथा 120बी की कार्यवाही प्रचलित है। लेकिन इस बार अभी तक रिपोर्ट दर्ज़ नहीं हो सकी है। जो कि जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार के लिए जान का खतरा बना हुई है। शंखधार ने बताया कि वह हमेशा किसान हित को लेकर संघर्ष करते हैं जिससे क्षेत्र में रहने वाले कुछ माफिया लोग अत्याधिक परेशान हैं वह बार बार धमकी देते रहते हैं। तथा जान के पीछे पड़े हुए हैं लेकिन पुलिस द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है। जबकि पूर्व में पुलिस द्वारा लगभग पांच माह तक एक सुरक्षा कर्मी नियुक्त किया गया है लेकिन इस बार रिपोर्ट दर्ज़ करने में पुलिस आनाकानी कर रही है। आज एक नया तरीका अपनाते हुए भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि हम हमेशा शान्ति प्रिय तरीके से अपनी बात को रखते हैं और इसी कारण श्रीमद् भगवद्गीता भेंट कर न्याय की मांग की गई है। अगर जल्द ही रिपोर्ट दर्ज़ नहीं की जाती है तो फिर पुलिस की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन पूजन भी कराया जाएगा। इस मौके पर वीरपाल गंगवार, राम बहादुर गंगवार, चन्द्र प्रकाश गंगवार, प्रमोद गुप्ता, लालता प्रसाद राठौर, इरशाद हुसैन, महेश गंगवार, कृष्ण मुरारी शर्मा, ताम्रध्वज श्रीवास्तव आदि किसान मौजूद रहे।
28