मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर के पुजारी ने आत्मदाह करने की दी धमकी, जाने क्या है मामला

Live News 24x7
3 Min Read

अभी तक आपने अस्पताल, कार्यालय आदि में हड़ताल की खबर देखी और सुनी होगी लेकिन आपने कभी किसी मंदिर में पुजारीयों द्वारा हड़ताल किए जाने की खबर सायद ही सुनी या देखी होगी। ताजा मामला बिहार के देवघर कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीब नाथ मंदिर की है जहां के पुजारी और सेवक पूजा-पाठ छोड़ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे गए हैं। गरीब नाथ मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव के खिलाफ पुजारी नाराज चल रहे हैं।
आपको बता दे कि बाबा गरीब नाथ मंदिर में बीते दिनों दो पुरोहितों पर धांधली का आरोप लगाते हुए मंदिर के अंदर में प्रवेश करने पर रोक लगा दिया। इसके बाद एक पुरोहित को धमकी दिया जाने वाले ऑडियो वायरल होने के बाद आज से बाबा गरीब नाथ मंदिर के सभी पुजारी, पुरोहित और सेवक धरने पर बैठ गए और खुद को दैनिक कार्य से अलग कर लिया है।

इस दौरान सेवक हिमांशु पाठक ने कहा कि मंदिर के पुजारी पर एक बड़े अधिकारी के द्वारा दबाव बनाया गया था। इसको लेकर पुरोहित नाराज हैं। व्यवस्था ठीक करने के बजाय दो पंडितों को मंदिर के अंदर में प्रवेश पर रोक लगाया गया और एक को धमकी दी गई, जिसके बाद मंदिर का पुरोहित समाज असुरक्षित महसूस कर रहा है। इसको लेकर हमलोगों ने निर्णय लिया है कि अब इसके खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं। वहीं अगर मांग पूरी नहीं हुई, तो अनिश्चित काल के लिए भूख हड़ताल करेंगे।

इस पूरे मामले में बाबा गरीब नाथ धाम मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने कहा कि आज से सभी पुरोहित और सेवक हड़ताल पर बैठ गए हैं। इसके कारण से मंदिर का दैनिक पूजन कार्य प्रभावित हुआ है, जिसको लेकर हमने एसडीओ पूर्वी अमित कुमार और अध्यक्ष को अवगत करा दिया गया है। अभी दैनिक पूजन का कार्य पुरोहित के द्वारा नहीं किए जाने से समस्या बढ़ गई। न्यास के द्वारा दो पंडित को हटाया गया था, जिसको लेकर नाराजगी है। भक्तों के द्वारा अपने स्तर से पूजन कार्य और प्रवेश पर रोक नहीं है।

109
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *