अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने हार के बाद पहला बयान दिया है। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि आज जनता का आभार व्यक्त करने का दिन है, जो जीते उन्हें बधाई देने का दिन है। संगठन का स्वभाव विश्लेषण करने का है और संगठन विश्लेषण करेगा। एक जनप्रतिनिधि के नाते यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने हर गांव में जाकर काम किया। हार या जीत के बावजूद मैं लोगों से जुड़ी और यह मेरे जीवन का बहुत बड़ा सौभाग्य है।
वहीं यूपी में बीजेपी के खराब रिजल्ट को लेकर सीएम योगी ने 5 कालीदास आवास पर कोर ग्रुप की बैठक बुलाई। बैठक में दोनों डिप्टी सीएम, यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और यूपी प्रभारी धरमपाल मौजूद रहे।
वाराणसी में मोदी की जीत के मार्जिन पर अजय राय ने तंज किया है। उन्होंने कहा- 3 घंटे तक प्रधानमंत्री मोदी पीछे चल रहे थे। 1.5 लाख वोटों से जीतने में पसीने छूट गए। रायबरेली से राहुल गांधी 4 लाख वोटों से जीत रहे हैं। ये साबित करता है कि राहुल गांधी की हिन्दुस्तान में लोकप्रियता मोदी से बहुत ज्यादा है।
254