अशोक वर्मा
मोतिहारी :चंपारण के बड़े नेता विष्णुदेव यादव के दाह संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए!
अपने प्रिय नेता को दी अंतिम विदाई!
भाकपा माले बिहार राज्य कमिटी सदस्य सह नगर सचिव मोतिहारी कॉमरेड विष्णुदेव यादव, जो ग्राम बेलअहिया थाना-दरपा अंचल आदापुर, पूर्वी चंपारण के निवासी थे!
लोकसभा चुनाव प्रचार में आरा गये थे!दिनांक 30 मई को अपराहन 3- 30 बजे लू लगने से बेहोश होकर गिर गए!तुरंत माले के साथी आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराए इलाज क्रम में 4- 10 बजे उनका निधन हो गया
31 मई 2024 को कॉमरेड विष्णुदेव प्रसाद यादव के पैतृक गांव बेलअहिया अंचल आदापुर में श्रद्धांजलि देने व दाहसंस्कार में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, केंद्रीय कमिटी सदस्य सह विधायक सिकटा पश्चिम चंपारण वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, बिहार सरकार के पूर्व विधिमंत्री सह राजद विधायक नरकटिया-शमीमअहमद!शषि यादव पोलित व्यूरो सदस्य माले सह विधान परिषद सदस्य!
भाकपा माले के जिला सचिव प्रभुदेव यादव व जिला कमिटी सदस्य रूपलाल ठाकुर, भैरवदयाल सिंह, भाग्यनरायण चौधरी, राघव साह, शंभूलाल राय, नवल सहनी, देवंती देवी, कुमंती देवी, जीतलाल सहनी, उपेंद्र सहनी, दिनेश प्रसाद, राजेश कुमार, भोला साह, अच्युतानंद पटेल,
सरस्वती देवी,विशेश्वर प्रसाद व ऐपवा नेत्री शबनम खातून,
श्रमिक संगठन ऐक्टू के चंदशेखर सिंह और ऐनूल हक, मोहन राम, महेंद्र पटेल, दिनेश्वर सिंह, रामाधार यादव, शिवपूजन पासवान, इनरदेव-यादव सहित पार्टी के अंचल कमिटी/खेग्रामस/पार्टी ब्रांच/महासंघगोपगुट/निर्माण मजदूर यूनियन/स्कीम वर्कर्स से जुड़े सदस्य के साथ-साथ भाकपा के पूर्व जिला सचिव रामबचन तिवारी, रामचंद्र प्रसाद, अंबेडकर मंच के पारसनाथ,राजद के असलम, माले पश्चिम चंपारण जिला कमिटी सदस्य और गांव गांव से बड़ी संख्या में मजदूर -किसान व नौजवान और गणमान्य लोग और छात्र नौजवान-राहुल कुमार, मूना कुमार, अमरेश कुमार,राजकुमार शर्मा, अधिवकता रंजन कुमार रेलवे ड्राइवर भी शामिल हुए!
श्रद्धांजलि सभा क्रम में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा-देश के लोकतंत्र व संविधान बचाने वास्ते-भाकपा माले/इण्डिया गठबंधन के रास्ते लोकसभा चुनाव मैदान में बदलाव के लिए अपार जनसमर्थन/आम जनता की सक्रिय भागीदारी रही है!इसी संदेश को लेकर कॉमरेड विष्णुदेव चंपारण से आरा गये थे!उनकी शहादत जीत की संदेश बनकर सामाजिक धरातल पर आऐगी!वे जब से पार्टी में शामिल हुए, पिछली सरकार से लेकर मोदी सरकार की दमन का बिना परवाह किए छात्र नौजवान, मजदूर किसानो,ग्रामीण गरीबो/शहरी गरीबो, स्कीम वर्कर्सो के जीवन के संघर्षो के हर मोर्चे पर डटेरहतेथे!
शोक को साहस व शक्ति में बदलने की आज की दौर की हम सभी सच्चे देशभक्तो से मांग है!विष्णुदेव साथी प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे !
कॉमरेड वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा- कॉमरेड विष्णुदेव यादव जटिलता की दौर से लेकर अब तक पार्टी विस्तार
एवं जनता की दुख दर्द सुनने में उनकी अचछी भूमिका रहती थी!
जिला सचिव प्रभुदेव यादव ने कहा-माले से आम जनता की उम्मीद बढ़ी है!इस दौर मे कॉमरेड विष्णुदेव यादव को चले जाना बेहद दु:खद है!नौजवान साथी आगे आएंगे हमें भरोसा है!
मुखाग्नि अपने पिता को 20 वर्षीय छात्र हर्षवर्धन कुमार ने दिया!
78