खबर बिहार के गोपालगंज जिले की है जहां गोपालगंज पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ अबतक की सबसे बड़ी करवाई है। यहां 5 कंटेनर में रखे 141 मवेशियों को जब्त किया गया है। जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस मामले में पुलिस ने 20 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसमे से 9 मजदूरों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। यह करवाई एसपी के निर्देश पर बैकुंठपुर के राजापट्टी कोठी में की गई है।
गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस की यह अबतक की सबसे बड़ी कारवाई है। एसपी ने बताया की प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार और डीआईयू की टीम के द्वारा बैकुंठपुर और मोहम्मदपुर थानाक्षेत्र में करवाई की गई। टीम के द्वारा 5 कंटेनर में अवैध तरीके से रखे गए 141 मवेशी जिसमे अधिकतर भैंस शामिल है। उन्हें जब्त किया गया। इसमें मामले में मौके से कुल 20 लोगो को गिरफ्तार किया गया। लेकिन पूछताछ के बाद 9 मजदूरों को छोड़ दिया गया। जबकि 11 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए तस्करो में यूपी बुलंदशहर का हबीब, यूपी के मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली के रहने वाले समीर, सलमान, इरफान, तौसीफ, मुस्तकीन, गुलजार, महबूब, जहीर, आलम और मोहम्मद फैसल शामिल है। पुलिस ने इनके पास से 5 कंटेनर, 141 माववेशी और 15 हजार नगद रुपए भी जब्त किए है। एसपी ने कहा की जिला पुलिस के द्वारा अबतक की यह सबसे बड़ी करवाई है। जिसमे करीब 2 करोड़ के मवेशी जब्त किए गए है।
बिहार में 141 मवेशियों की कंटेनर से हो रही थी तस्करी, पुलिस ने तस्करों के मंसुबों पर फेरा पानी, यूपी से बिहार बंगाल तक फैला है रैकेट
Leave a review