- 31 में को टूर्नामेंट का होगा फाइनल
- डीपीएस स्कूल के लॉर्ड बुद्धा बैडमिंटन अकादमी में हो रहा टूर्नामेंट
गया। शहर के डीपीएस स्कूल के लॉर्ड बुद्धा बैडमिंटन अकादमी में बिहार स्टेट सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ मंगलवार की शाम हुआ। टूर्नामेंट का शुभारंभ बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव के एन जायसवाल, उपाध्यक्ष सा गया जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिन राजन सिजुआर व डीपीएस के डायरेक्टर रामनरेश शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान राजन सिजवार ने बताया कि यह प्रतियोगिता 31 में तक चलेगी। इस टूर्नामेंट में बिहार के 20 जिले के लगभग 200 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। गया नवादा पटना औरंगाबाद मुजफ्फरपुर कैमूर सहित अन्य जिलों के प्रतिभागी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पहुंच गए हैं आज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है वहीं बुधवार से विभिन्न जिलों के प्रतिभागी अपना मैच खेलेंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही है और गया जिला बैडमिंटन एसोसिएशन इसे गया में कर रहा है।
72