डिस्पैच सेन्टर पर मतदान से जुड़े सभी कर्मियों,पुलिस पदाधिकारी सभी के बैठने की पूरी इंतेजाम रखे – जिला निर्वाचन पदाधिकारी

Live News 24x7
3 Min Read
गया।लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के 7वा चरण  अंतिम चरण जहानाबाद संसदीय क्षेत्र अंतर्गत गया ज़िला के अतरी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले 01 जून को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर खिजर सराय इंजीनियरिंग कॉलेज के मीटिंग हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा अतरी विधानसभा में मतदान कार्य मे लगे सभी सेक्टर पदाधिकारी,  डिस्पैच सेन्टर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, कर्मी,प्रजाइडिंग ऑफिसर, सभी कोषांग के पदाधिकारियों,कर्मियों, ईवीएम विविपैट वितरण में लगे पदाधिकारी, कर्मी, थाना प्रभारी एव तकनीकी कर्मियों को के साथ बैठक कर आवयशक निर्देश दिए गए हैं।
    जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने संबोधित करते हुए कहा कि ईवीएम डिस्पैच कार्य पूरी प्लानिंग कर साथ संपन्न करवाये है। जो भी पदाधिकारी,कर्मी ईवीएम डिस्पैच में लगे हैं, आपस मे इंटरैक्टिव हो ले, ताकि 30 मई को पार्टी मिलान में कोई दिक्कत नही हो सके। उसके बाद 31 मई को पी1 पी2 पी3 पुलिस पदाधिकारी एव पुलिस बल का मिलान होगा और सीधे बूथ के लिये वाहन से रवाना करवा दिया जाएगा। 30 मई को ही डिस्पैच सेन्टर पर मेटेरियल का भी वितरण किया जाएगा। उसी दिन वाहन कोषांग द्वारा मतदान केंद्रों के लिये वाहन अलॉट किया जाएगा। डिस्पैच सेन्टर पर पुनः ईवीएम का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दिया जाएगा, ताकि जो भी थोड़ी बहुत डाउट रहने पर, उपस्थित मास्टर ट्रेनर द्वारा समाधान किया जा सके। सभी मतदान दल को 01-01 कम्युनिकेशन प्लान का एक सिंगल शीट दिया जाएगा, जिसमे सभी प्रकार की दूरभाष नंबर लिखा रहेगा। मतदान केंद्र पर मतदान के दिन बूथ पर टैग किये गए रसोइया द्वारा बनाये जाने वाले खाना को पेड बेसिस पर खाना होगा।  डीएम ने निर्देश दिया कि डिस्पैच सेन्टर पर मतदान से जुड़े सभी कर्मियों,पुलिस पदाधिकारी सभी के बैठने की पूरी इंतेजाम रखे। गर्मी को देखते हुए ठंडा पानी की पुख्ता व्यवस्था रखें । चुनाव में लगने वाले वाहनों पर बड़े अक्षरों में बूथ नंबर एव बूथ का नाम को वाहनो पर प्रदर्शित करवाये। हीट वेब से बचाव संबंधित गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करे। औ आर एस की पूरी व्यवस्था सभी कर्मिगण के लिये किया गया है। अतरी विधानसभा में 120 बस एव 100 पिकअप वाहन को चुनाव के लिये तैयार रखा गया है। इसके बाद डिस्पैच सेंटर का घूम कर निरीक्षण भी किया है। एसडीओ नीमचक बथानी को निर्दश दिया कि प्रतिदिन डिस्पैच सेन्टर का विजिट करे एव किये जा रहे कार्यो का जानकारी लेते रहे हैं। इस बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
81
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *