रामपुर : 26 जून को होगा डांस कितनी चैंपियनशिप सीजन 2 का फाइनल

2 Min Read

रामपुर। दिनांक 26.06.2023 को डॉस विद मी इन्सटीटयूट के तत्वाधान में एक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो मशहूर कोरियोग्राफर स्व० सरोज खान को श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित है तथा डांस विद मी चैम्पियनशिप सीजन-1 की अपार सफलता के बाद डॉस विद मी चैम्पियनशिप सीजन-2 के नाम से आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में अलग अलग जिलों के लगभग 350 बच्चे कई चरणों को पार करके अंतिम चरण में पहुॅचे, जिनकी संख्या लगभग 150 है इनके हुनर को परखने के लिए डांस प्लस फेम अराफात (फतेहपुर), मशहूर बॉलीवुड कथक कोरियोग्राफर हिमांशु शुक्ला लखनऊ तथा सोनीपत के मशहूर कथक डॉसर व कोरियोग्राफर सुखविंदर आ रहे हैं। यह प्रतियोगिता आठ विभिन्न चरणों में आयोजित की जा रही है जिसमें 4 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक के प्रतिभागी हैं। इस कार्यक्रम कें मुख्य अतिथि आई०आई०ए० के अध्यक्ष विपिन कुमार हैं। इस प्रतियोगिता के साथ फैशन वीक मॉडलिंग का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पुरूष वर्ग की पोशाकें दूल्हा कलेक्शन तथा महिला वर्ग की पोशाकें तनीज़ कलेक्शन द्वारा प्रायोजित हैं। सभी वर्गो का मेकओवर मशहूर मेकअप आर्टिस्ट तथा ड्रीम गर्ल ब्यूटी पार्लर की संचालिका सरिता विश्नोई द्वारा किया जा रहा है। डांस विद मी इंन्सटीटयूट के डायरेक्टर जुहेब अनवर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य प्रायोजन रामपुर तथा आस पास के जिलों के बच्चों में छिपे हुए हुनर को निखारने का है। जिससे इन छोटे छोटे जिलों के बच्चे भी बॉलीवुड जैसे बडे स्टेज पर जाकर अपने जिले तथा डांस विद मी इंस्टीटयूट का नाम रोशन कर सकें। इन्सटीटयूट के डायरेक्टर जुहेब अनवर के साथ उनके क्रू के सदस्य सोनिया गुप्ता, रूपम गुप्ता, अर्चना अग्रवाल, सरिता विश्नोई, सोनल अग्रवाल, सौरभ जोशी, मोईन हसन, जुहेब अहमद, सनी, सुखविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

31
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *