- कहा – 4 जून, इंडी एलायंस साफ
गया ।हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के माननीय मंत्री डॉ० संतोष कुमार सुमन ने इंडी एलायंस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि इंडी एलायंस की सभी पार्टियां झूठ के सहारे सत्ता हासिल करना चाहती है, जो जनता के सामने बेनकाब हो गए हैं और यही वजह है कि 4 जून को इंडी एलायंस साफ होने वाली है। फिर वे एकदूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ते नजर आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इंडी एलायंस सत्ता पिपाशु है। इसके सभी दलों में होड़ है कि कौन सबसे बड़ा झूठा जनता के सामने बोल सके। ये केवल झूठ और अफवाहों के सहारे सत्ता चाहते हैं। जनता से कोई मतलब नहीं है। इनका सबसे बड़ा झूठ तो यही है कि संविधान खतरे में है जबकि हकीकत यह है कि संविधान सुरक्षित हाथों में है। मंत्री ने कहा कि संविधान में ऐसी कोई संशोधन नहीं हुए हैं जो संविधान विरोधी या जन विरोधी हो। बाबा साहब के सपनों के अनुसार ही संविधान में संशोधन किए गए हैं लेकिन इंडी वालों ने देश की जनता को बरगलाने का कोई कसर नहीं छोड़ा, फिर भी जनता अब शिक्षित विकसित और समझदार है उन्हें यह पता है कि कौन क्या कर रहा है। नतीजा 4 जून को देखने को भी मिलेगा।
77