अशोक वर्मा
मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर मुफ्त मिशन अन्नपूर्णा साप्ताहिक रसोई वितरण का 119 वा आयोजन हुआ। ज्ञात है कि देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद और सीता देवी ओंकार नाथ जालान सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1:00 बजे मिशन अन्नपूर्णा रसोई का आयोजन बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर होता है।इसमे जरूरतमंदों, टेंपो चालक ,रिक्शा चालक ,यात्रियों के बीच मुफ्त भोजन कराया जाता है। 119 वा आयोजन मे राजेश कुमार केडिया और ज्योति केडिया ने अपने पुत्र ऋषिक का जन्म दिवस पर भोजन वितरण कर मनाया।वितरण का शुभारंभ करते हुए उन्होने कहा कि अन्न से ही हर प्राणी का पालन हो रहा है। भूखे को भोजन कराने मे जो सुख है वह महलो मे नही है। इस सेवा से शरीर के साथ-साथ आत्मा की भी तृप्ति होती है। चिलचिलाती धूप और गर्मी में लोगों को स्वादिष्ट भोजन करने के बाद उनके चेहरे पर जो आत्म संतुष्टि देखने को मिली उससे मन मुग्ध हो गया ।वहीं छाया केडिया, सिद्धि केडिया ने कहा कि इस महान कार्य में शामिल होकर बहुत ही आत्मिक सुख की प्राप्ति हुई ।इससे बड़ा दान कोई नहीं है ,मिशन अन्नपूर्णा रसोई गरीबों के लिए सहारा बन गई है ,अब लोगों को इसका इंतजार रहता है। मौके पर आजीवन सहयोगी विनोद जालान, अन्नपूर्णा रसोई के संचालक राम भजन, सीता देवी ओंकार नाथ जालान सेवा संस्थान के राजेंद्र जालान ,रविंद्र कुमार, गुड्डू कुमार, रामचंद्र शाह आदि सेवा सहयोगी उपस्थित रहे।