तेजस्वी यादव और  सहनी ने  ईडिया गठबंधन प्रत्याशी  रितु जायसवाल    के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Live News 24x7
3 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी :  छठे चरण के चुनाव प्रचार में ढाका पहुचे तेजस्वी यादव एवँ वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी। शिवहर लोकसभा क्षेत्र के ढाका में आयोजित  चुनावी सभा मे  तेजस्वी यादव ने कहा कि एक तरफ देश भर के नेता  चुनाव प्रचार में लगे हुए है तो दूसरी तरफ हम है।इस बार एनडीए के सुफरा साफ है। बिहार का सबसे छोटा जिला शिवहर भले ही है ,लेकिन यहा धर्म  और अधर्म  की लडाई  है।हालांकि शिवहर लोकसभा से एक तरफ रिटायर्ड आईएएस पत्नी और सेवा कार्य  हेतू राष्ट्पति अवारडेर्ड मुखिया सह राजद प्रत्याशी ऋतु जायसवाल है तो दूसरे तरफ बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद समेत कुल 12 लोग चुनावी मैदान में है।ढाका  में तेजस्वी यादव एवं मुकेश सहनी पहुचे जहा हेलीकॉप्टर लैंड करने के बाद उतरकर कुछ दूर सहारा लेकर चलते हुए गाड़ी मे बैठ मंच तक पहुचे जहाँ मंच से चुनावी सभा का संबोधन  किया।वही सभा मे बारिश के बाबजूद लोगो का जोश जुनून था जिसे देख राजद प्रत्याशी ऋतु जायसवाल के साथ तेजस्वी यादव खूब खुश दिखे।मुकेश सहनी का ओजपूर्ण  भाषण हुआ। मंच पर प्रत्याशी रितु जायसवाल उपस्थित थे एवं हाथ जोड़कर सभी का अभिनंदन किया।
तेजस्वी यादव शिवहर लोकसभा के ढाका विधानसभा में मच पर बैठ कर सभा को संबोधित किया वही बारिश के मौसम के कारण बूंदा बून्दी से चुनावी मौसम बदलने का तंज कसा।साथ ही कमर में दर्द बताते हुए कहा डॉक्टर साहब को बोले कि जितना दर्द का दवा देना है दे दो जब तक मोदी को बेड रेस्ट में नही भेज देंगे उसके सामने मेरा दर्द क्या है। महंगाई रोजगार के सामने मेरा दर्द कुछ भी नही है।वही शिवहर के राजद प्रत्याशी ऋतु जायसवाल को बहुत अच्छा प्रत्याशी बताते हुए जिताने की अपील किये।साथ ही कहा इंडि गठबंधन का नाम लिए बगैर पिछले चुनाव में 300 सीट पर जीत का दावा करते हुए कहा हमलोग पर कर गए है।देश मे मोदी को हटाने के लिए शिबहर से ऋतु जायसवाल को जीताना होगा।
वही मंच पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव,वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, पुर्व मंत्री सह नरकटिया विधायक डॉ समीम अहमद,ढाका के पूर्व विधायक फैसल रहमान समेत शिवहर के पूर्व राजद विधायक समेत कई राजद पदाधिकारी मौजूद रहे
115
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *