मझौलिया।शनिवार संध्या थाना क्षेत्र के अमवामन झील के समीप पुलिस ने दिव्यांग युवक के शव को बरामद किया है।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिएमसीएच भेज दिया है।शव की पहचान पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कोबेया कानी टोला निवासी दहाडी सहनी के 24 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गई है।शव के पास से पुलिस ने साइकिल को बरामद किया है। मृतक की मां की मृत्यु पुर्व में हो गई है।पिता दहाड़ी सहनी बहर में मजदुर के काम करते हैं।इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने बताया कि संदीप कुमार के मुंह से झाग निकल रहा था।इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि जहर खाने से मौत हुई है।मृतक एक पैर से दिव्यांग है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट की आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा की जाएगी। पुलिस साइकिल को बरामद कर कार्रवाई में जुट गई है।
83