अतरी प्रभारी ने किया कई प्रखंडों में जनसंपर्क – डॉ.चन्दन यादव

Live News 24x7
2 Min Read
गया।जनता दल यूनाइटेड,बिहार के प्रदेश सचिव सह अतरी विधानसभा प्रभारी डॉ. चन्दन यादव ने जहानाबाद लोकसभा के अतरी प्रखंड के कई पंचायतों में जनसंपर्क कर एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी के पक्ष में मतदान करने का जनता-जनार्दन से अपील किया ।
भ्रराम के दरमियाँ डॉ.यादव ने जनता-जनार्दन को 90वें दशक की याद दिलाया आर बताया कि कैसे बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार के संकल्प “न्याय के साथ विकास” ने बिहार को बदल कर रख दिया, जिस प्रकार से जातीय हिंसा में बिहार फंसा हुआ था यहाँ विकास की बात भी हास्यास्पद लगता था, किसी को यह नहीं लगता था कि बिहार इस उचाई तक पहुंचेगा, नगर नीतीश  के नेतृत्व में विकास हीं नहीं “न्याय के साथ विकास” का संकल्प पूरा किया गया और इसके लिए नितांत प्रयास बिहार के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में जारी है ।
डॉ. यादव ने कहा कि यह चुनाव देश और प्रदेश दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और बहुत विचार कर सच्चे और अच्छे को चुने जो आपके विकास की बात करें, देश और प्रदेश की विकास करें न कि अपने परिवार के विकास की, एनडीए के पास नेता है और विकास का नियत है इसलिए सभी लोक एकजुटता के साथ देश और प्रदेश के विकास में भागीदार बनिये और अपना वोट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पक्ष में कर के देश में प्रधानमंत्री मोदी  एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश  के हाथों को मजबूत करें और परिवारवादी और भ्रष्टाचारी विचारधारा जवाब दें।
डॉ. यादव के साथ भ्रमण कार्यक्रम में चंद्रदीप पटेल उर्फ दीपू, अजित यादव,अमरजीत चंद्रवंशी, धीरेंद्र यादव,रामकुमार कुशवाहा, राजू कुमार पाठक, विवेक पासवान, आकाश चंद्रवंशी, नीरज शर्मा, कौशलेंद्र वर्मा, धीरज गुप्ता एवं स्थानीय प्रखंड के एनडीए घटक के अध्यक्ष के साथ कई ग्रामीण एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता, कार्यकर्ता डॉ. यादव के साथ उपस्थित रहें हैं।
72
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *