गया।सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में शांति निकेतन एकेडमी के बच्चों ने सफलता हासिल की , सीबीएसई द्वारा सोमवार को जारी दशम वर्ग के वार्षिक परीक्षा में बच्चों ने शानदार सफलता हासिल कर विद्यालय के साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है l रौनक कुमार 96 प्रतिशत, स्वीटी कुमारी 95 प्रतिशत, एंजेलिना सिंह 95 प्रतिशत, सुप्रिया कुमारी 94 प्रतिशत, भारती कुमारी 93 प्रतिशत, सुमित आनंद 93 प्रतिशत, दिव्यांशु कुमार 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किया तथा 120 से अधिक बच्चों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया गया है। विद्यालय परीक्षा परिणाम शानदार रहा तथा विद्यालय शत-प्रतिशत छात्र सफल रहे। विद्यालय के चेयरमैन हरि प्रपन्न ने कहा कि विद्यालय के बच्चों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम तथा सही मार्गदर्शन से जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्र के उत्कृष्ट सफलता के लिए छात्रों की कड़ी मेहनत एवं शिक्षकों की लगनशीलता का आभार प्रकट किया। साथ शिक्षकों को अब वर्ग 9 वीं में नामांकन लेने वाले छात्रों को बेहत्तर शिक्षा एवं 10वीं बोर्ड में उत्कृष्ट परिणाम मिले इस लिए बेहतर योजना पर काम करने का मौका दिया है। ताकि विद्यालय उच्च शिक्षा में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके
