बेतिया से दिल दहला देने वाला विडियों आया सामने : ट्रांसफार्मर पर चढ़े मिस्त्री की करंट लगने से हुई मौत

Live News 24x7
2 Min Read

खबर बिहार के बेतिया जिले की है जहां बगहा के रामनगर स्थित खटौरी पंचायत अंतर्गत खटौरी गांव में एक बिजली मिस्त्री की मौत करंट की चपेट में आने से हो गई। बताया जा रहा है कि किसी तकनीकी खराबी के कारण आसपास के गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही थी। उसी को दुरुस्त करने के लिए मिस्त्री ट्रांसफार्मर वाले पोल पर चढ़ा था। तभी अचानक बिजली आ गई। जिसकी चपेट में आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान जुड़ा पकड़ी निवासी सुब्बा यादव के रूप में हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।

वही घटना को लेकर सरपंच पति सिकंदर सहनी नें विधुत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग किया है। वही सुचना पर पहुचे थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडली अस्पताल बगहा भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि स्थानीय स्तर पर लोकल मिस्त्री के द्वारा स्थानीय काम कराया जाता है ऐसे में कई बार इस तरह की घटनाएं घटित हो जाती हैं। पिछले सप्ताह में भी रामनगर में एक मिस्त्री की मौत बिजली बनाने के दरमियान हो गया था। विभाग के द्वारा प्राइवेट रूप से कम कर रहे बिजली कर्मियों की कोई जिम्मेवारी विभाग को नहीं है विभाग इन लोगों के बारे में जानकारी नहीं रखता है बिना शटडाउन लिए हुए और बिना मेंटेन कराए हुए ऐसे लोग काम करते हैं जिसके कारण यह घटनाएं घटती हैं।

151
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *