सभी मतदान केन्द्र भवनों पर व्हीलचेअर और रैम्प की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- अपर समाहर्ता

Live News 24x7
2 Min Read
दिव्यांगजनों को आगामी लोक सभा आम निर्वाचन में सक्रिय भागीदारी एवं सुगम तरीके से मत प्रयोग हेतु PwDs मतदाता सुविधा कोषांग की बैठक की गई।
उक्त बैठक में सभी मतदान केन्द्र भवनों के विभाग के प्रशासी पदाधिकारी को निदेश देते हुए अपर समाहर्ता द्वारा कहा गया कि शिक्षा विभाग के अन्तर्गत आने वाले सभी 1743 मतदान केन्द्र भवनों पर रैम्प एवं व्हीलचेअर की व्यवस्था तीन दिनों के अंदर करते हुए प्रतिवेदित करना सुनिश्चित करें।
साथ ही पंचायती राज विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग एवं अन्य को भी Assured Minimum Facility के तहत रैम्प एवं व्हीलचेअर की व्यवस्था अविलंव करने का निदेश दिया गया।
उनके द्वारा बताया गया कि 12 विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत लगभग कुल 34000 दिव्यांगजन इस बार जिले से 25 मई को मतदान में भाग लेंगे.
दिव्यांग मतदाताओं की सूची निम्न है-
रक्सौल-3118
सुगौली- 2512
नरकटिया-2468
हरसिद्धि-3136
गोविन्दगंज-2633
केसरिया-2323
कल्माणपुर-2572
पिपरा-2744
मधुबन-3784
मोतिहारी-3313
चिरैया-2745
ढ़ाका-2414
मतदान केन्द्र भवनों पर मतदान सारथी की रहेगी सुविधा 
दिव्यांग मतदाताओ को मतदान केन्द्र भवनों पर सुविधाजनक तरीके से मत प्रयोग हेतु Assured Minim फल व्हील चेअर, रैम्प , के अतिरिक्त मतदान सारथी के रुप में NCC, Scoutes & Guide के volunteer मतदान सारथी के रूप में कार्य करेंगे
इस अवसर पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी सह नोडल कार्मिक प्रबंधन कोषांग, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा एवं प्राथमिक शिक्षा, स्काउट एवं गाइड जिला ईकाई के सचिव, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण सहित PwD मतदाता सुविधा कोषाग के कर्मीगण उपस्थित थे ।
101
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *