प्रखण्ड प्रमुख आशा देवी ने स्कूल का किया औचक निरीक्षण,गायब मिले शिक्षक।

Live News 24x7
1 Min Read
गया, डुमरिया। प्रखंड प्रमुख आशा देवी ने आज डुमरिया प्रखंड के भोकहा पंचायत के उत्कर्मित मध्य विद्यालय नवीनगर का औचक निरीक्षण किया,प्रमुख आशा देवी ने बताया की विद्यालय में कुल 6 शिक्षक है,सुबह 9 बजे जब स्कूल पहुंचे तो बच्चे सिर्फ 3 ही थे और शिक्षक 2 प्रभारी इनदरेव शर्मा जब बच्चे के संख्या कम क्यों है,और शिक्षक क्यों नहीं आए है,तो प्रभारी ने बोला की तुम कौन होते हो पूछने वाला हम किसी से नहीं डरते है,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जब बात कराने की कोशिश किया तो उनसे भी भी बात नही किया,उन्होंने बताया कि अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है,ग्रामीण बताते है की प्रभारी घुस लेकर बाकी शिक्षक के हाजरी बना देते है, मध्यान भोजन भी कभी कभी बनता है,शिक्षक कोई भी दिन नही आते है,अपने बच्चा लोग को विद्यालय में पढ़ाई नही होने के कारण घर पर टीवशन करवाते है।
112
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *