रामगढ़: रामगढ़ जिला से सटे हजारीबाग जिला के उरीमारी ओपी क्षेत्र में एक कुआं से तीन वर्षीय बच्ची की लाश मिली है बच्ची की बेहरमी से हत्या करने के बाद उसकी लाश को कुएं में फेंका गया है बच्ची के चेहरे
पर कील चुभोने के जख्म है और मुंह पर टेप चिपका हुआ था। हत्यारे ने पूरे चेहरे पर कील चुभो चुभो कर दर्दनाक तरीके से उसकी हत्या की इस दौरान बच्ची की रोने की आवाज कोई सुन ना ले इसलिए उसके मुंह पर टेप चिपका दिया था।
जानकारी के मुताबिक रामगढ़ जिला से सटे हजारीबाग जिला के उरीमारी ओपी के ग्राम लुरूंगा टोला डुमरबेड़ा निवासी संतोष महतो
की तीन वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी मंगलवार की शाम खेलने के दौरान अचानक लापता हो गई थी उसकी मां भी किसी काम
से कहीं गयी थी. जब वह लौटी, तो बच्ची को घर में नहीं पाया. पास- पड़ोस में खोजबीन के बाद भी शिवानी का पता नहीं चला.
अगले दिन बुधवार की सुबह करीब 11 बजे खोजबीन के दौरान पंचित महतो के कुएं में बच्ची का शव देखा गया. परिजनों ने शव को
कुएं से बाहर निकाला व उरीमारी पुलिस को मामले की जानकारी दी.।
कुआं से बच्ची की लाश निकालने के बाद इस बात में कोई संदेह नहीं रह गया कि बच्ची की हत्या करने के बाद उसकी लाश को कुएं में फेंका गया था। हत्यारे ने बहुत ही दर्दनाक तरीके से बच्ची को मौत के घाट उतारा होगा क्योंकि बच्ची के चेहरे पर कील चुभोने के निशान पाए गए हैं और मुंह पर टेप सटा पाया गया।
ओपी प्रभारी राम कुमार राम ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.। पुलिस पूरे मामले
की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक इस वारदात कोअंजाम देनेवाले जल्द सलाखों के पीछे होंगे पुलिस ने शव का
पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
बच्ची के पिता संतोष महतो ने अपनी बच्ची की हत्या को लेकर पड़ोसियों पर संदेह जताया है। उनका कहना है कि उनकी बच्ची की हत्या पड़ोसियों के द्वारा ही की गई है पुलिस गहराई से जांच करें तो हत्यारे जल्द से जल्द पकड़ में आ जाएंगे।
एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण करने के बाद दर्दनाक तरीके से हत्या कर लाश को कुएं में फेंकने की घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है दूसरी तरफ क्षेत्र के वैसे माता-पिता जिनके छोटे-छोटे बच्चे हैं वह काफी डरे और सहमे हुए हैं । आखिर इस तरह की वारदात करने के पीछे हत्यारे की मनसा क्या है? बच्चों से नफरत करने वाला किसी व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है या फिर कोई आपसी रंजिश में बच्ची की हत्या की गई है ?
106