गया। जहानाबाद लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी जी की नामांकन सभा जहानाबाद के गाँधी मैदान में आयोजित किया गया, नामांकन सभा में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी , उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी , बिहार के मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार , सुमित सिंह भारत रत्न जननायक कर्पूरी के सुपुत्र एवं राज्य सभा सांसद राम नाथ ठाकुर, राज्य सभा सांसद संजय झा ,हम(से) जनता दल यूनाइटेड, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा , एलजीपी के अध्यक्ष चिराग पासवान , राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा , राज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी जनता दल यूनाइटेड के जहानाबाद लोकसभा प्रभारी भगवान सिंह कुशवाहा, अरुण कुमार एवं सभी दल के नेता,कार्यकर्ता,पार्टी के प्रभारगण एवं जनता-जनार्दन का जनसैलाब उमड़ पड़ा है।
नामांकन सभा में उपस्थित जनता दल यूनाइटेड,बिहार के प्रदेश सचिव सह जहानाबाद लोकसभा के अतरी विधानसभा प्रभारी डॉ. चन्दन कुमार यादव ने कहा कि यह नामांकन सभा में उमड़ा जनसैलाब विपक्षियों के नींद उड़ाने के लिए काफ़ी है, यहाँ से साफ संदेश जा रहा है कि देश अपने प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी एवं राज्य अपने मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार के साथ खड़ा है एवं उनके द्वारा किये गए राज्य और राष्ट्र निर्माण में किये गए कार्य को जनता ध्यान में रख कर अपने सांसद का चुनाव करेगी और चंदेश्वर चंद्रवंशी एक सरल स्वभाव के व्यक्ति है एवं एनडीए के प्रत्याशी हैं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं में कभी जात और परिवार को बढ़ावा देने का सोच नहीं रहा उनके लिए पूरा देश और राज्य और परिवार है और उनके विकास के लिए काम करते है ।
देश में आज नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री है जिनका व्यक्तित्व और विकासात्मक कार्य पूरे विश्व को प्रभावित कर रहा है इनके सरकार का संकल्प रहा है कि सब का साथ-सब का विकास एवं सब का विश्वास और दूसरे तरफ बिहार को जंगल राज से निकल कर विकासशील बिहार बनाने वाले न्याय के साथ विकास के संकल्प को ले कर चलने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है इन सब बातों को जहानाबाद की जनता बखूबी जानती है एवं उनका जनसैलाब यह बता रहा है कि एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी के अलावा जहानाबाद में कोई मैदान में नहीं है,श। डॉ. यादव ने कहा कि यह चुनाव हम लोग नामांकन के समय हीं जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से जीत चुके जी बस जीत का मार्जिन और बढ़ाने की दिशा में हम सभी को काम करना है ।
