मुजफ्फरपुर में ससुराल वालों ने 26 वर्षीय बहू गीता देवी की कान में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। घटना जिले के रामपुरहारी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव का है। मृत महिला की पहचान गीता देवी पति राम ईश्वर सहनी के रूप में हुई हैं
मृत महिला के पति ने बताया कि उनकी शादी 2012 में गीता देवी के साथ हुई थी। चार बच्चे भी हैं। मां और भाई अक्सर उनकी पत्नी पर डायन होने का आरोप लगाते हुए झगड़ा करते थे। शनिवार की देर रात मां और भाई ने मिलकर मेरी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए।
इस मामले में थाना प्रभारी सुजीत मिश्रा ने बताया कि रामपुरहारी थाना क्षेत्र के भवानीपुर में एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृत महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी को हमेशा डायन कहा जाता था। इसको लेकर पहले विवाद हुआ था। वहीं अब उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।
