नशे के खिलाफ़ संदेश देती फिल्म “झूठा इश्क” में दर्शकों को काफी पसंद आएगी पिता (डा.राजेश अस्थाना) एवम् पुत्री (रूपा मिश्रा) की केमेस्ट्री, लगातार शूटिंग जारी

2 Min Read
रजौन/ बांका – बिहार।
नशे के खिलाफ़ संदेश देती फिल्म “झूठा इश्क” में दर्शकों को पिता (डा.राजेश अस्थाना) एवम् पुत्री (रूपा मिश्रा) की केमेस्ट्री काफी पसंद आएगी। फिल्म की शूटिंग रजौन- बांका (बिहार) में लगातार जारी है। शूटिंग में बेटी द्वारा स्टील के ग्लास में गर्म चाय पकड़ाने के बाद पिता रहमत का हाथ जलने और फूंक फूंक कर चाय पीने के साथ गलती करने पर भी बेटी को न डांट कर प्यार से बात करने की कला से उपस्थित टीम सदस्यों के साथ साथ ग्रामीणों ने ताली बजाकर स्वागत किया।
फिल्म में अबोध अनाथ हिन्दू बच्ची गौरी  (रूपा मिश्रा) को अपनी पुत्री बना उसी के मजहब के अनुसार पालन-पोषण करने में अपना सर्वस्व जीवन न्यौछावर करने वाले रहमत अली (डा.राजेश अस्थाना) की अलग ही कहानी है। फ़िल्म में तीन नायक और तीन नायिकाएं हैं। अभी तक फिल्म की आधी कहानी, कई फाइट्स और दो गानों की शूटिंग हो चुकी है। शूटिंग में बहुमुखी प्रतिभा के धनी हास्य अभिनेता राहुल श्रीवास्तव ने अपने अभिनय से उपस्थित सभी का दिल जीत लिया।
फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के महानायक कुणाल सिंह, डा.राजेश अस्थाना, अर्जुन सिंह, विश्वा सिंह, सावन कुमार, दिलीप कुमार, रूपा मिश्रा, पिंकी सिन्हा, रिद्धिमा सिंह, अर्जुन सिंह, सुभाष चौधरी, अभिषेक, मुन्ना, रामबाबू, मशहूर हास्य कलाकार राहुल श्रीवास्तव समेत दर्जनों कलाकार अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहे हैं।
दोनों फिल्मों की निर्मात्री निधि रानी, सुप्रसिद्ध निर्देशक मुरली लालवानी, रेड कैमरा के सिद्धहस्त छायाकार विकास पाण्डेय, कथा विश्वा सिंह, पटकथा व संवाद मुन्ना भारती, सुप्रसिद्ध नृत्य निर्देशक कुमार प्रीतम, संगीत राजा भोजपुरिया, स्थिर छाया विकास, मारधाड़ आर के श्री, रूप सज्जा पिंटू सिंह, वस्त्र विन्यास संदीप शर्मा के हैं। वही मुख्य सहायक निर्देशक प्रकाश झा, प्रोडक्शन कंट्रोलर संदीप पासवान है।
35
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *