खबर बिहार के बेतिया जिले की है जहां जिले के मझौलिया प्रखंड के अहवर कुड़िया पंचायत के वार्ड नं.06 में ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नही की मांग को लेकर वोट वहिष्कार का निर्णय लिया हैं। वार्ड नं 06 के वार्ड पति बबलू अंसारी ने बताया कि वर्ष 2019 में ही विद्यायक रेणु देवी तथा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने आलमगंज बाजार से लेकर सुखलही पुल तक पक्की सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया, परन्तु पांच वर्षों बाद भी इस सड़क का पक्कीकरण नही किया गया। ग्रामीणों में चंद्रदेव पासवान, अनूप कुशवाहा, सुनील पासवान, गुड्डू साह आदि ने आलमगंज चौक पर गोलबंद होकर वोट वहिष्कार का निर्णय लिया। रोड नही तो वोट नही के नारे लगाये। ग्रामीणों ने कहा कि पांच वर्षों के अंदर महज एक किलोमीटर से भी कम सड़क का निर्माण नही कराया गया। बताया गया है कि वर्षाे पूर्व आलमगंज से लेकर सुखलही पुल तक सोलिंग किया गया जो कि पूरी तरह टूट गया है। बरसात के दिनों में आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सैकड़ो अनगिनत गढ्ढे बन गये है। आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। ग्रामीण पूरी तरह वोट वहिष्कार को लेकर दृढ़ संकल्पित हो गये है। इस सिलसिले में ग्रामीणों का एक शिष्ट मंडल डीएम से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत करायेगा।
