बिहार में सब्जी बनाने के दौरान फटा गैस सिलेंडर, दो लोग घायल

Live News 24x7
2 Min Read

बिहार के कैमूर में खान खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. घटना में दो लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह पूरा ममला भभुआ शहर के नगर परिषद मेन गेट के सामने तुलसी दास कटरा के उपर एक मंजिला मकान का है.

मिली जानकारी के मुताबिक तुलसी दास कटरा के ऊपर मकान में ओमकार पांडेय चार दिन पहले ही किराये के मकान पर रहने आया था. मगंलवार को मकान के बलरेज पर छोटा गैंस सिलेंडर पर सब्जी बना रहा था. इसी दौरान सिलेंडर में रिसाव शुरू हुआ, जिसके बाद आग भभक कर जलने लगी.

आग लगता देख ओमकार पांडेय चीखते-चिल्लाते वहां से भागा, जिसके बाद गैस सिलेंडर बलास्ट हो गया. आग लगता देख स्थानीय दुकानदार और ग्राहकों मे भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस घटना में बलरेज का दोनों तरफ का दीवाल टूट गया है और ईंट का छीटा सड़क तक जाकर बिखर गया. इस दौरान सड़क पर जारहा एक युवक ईंट लगने से घायल हो गया. वहीं आग की चपेट में आकर ओमकार भी घायल हो गया.

घटना के बाद पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन जबतक वे लोग पहुंचते तब तक स्थानीय लोगों ने सूझ-बूझ से आग पर काबू पा लिया. हालांकि इस घटना में बहुत बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गणीमत रही कि कि वे बाल-बाल बच गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

113
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *